Coronavirus India Update: Randeep Guleria ने चेताया-और मजबूत करना होगा Health system|वनइंडिया हिंदी

2021-06-28 284


Seeing the possibility of a third wave of corona, AIIMS director Dr. Randeep Guleria said that we have to focus on further strengthening our health department. Guleria said that as we are now ready for the third wave of corona and delta plus variant So, it becomes very important to see what we can do. He said that we have to move forward and see how we can further strengthen our public health department.

Coronavirus की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए AIIMS director Dr. Randeep Guleria ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य विभाग को और मजबूत करने पर ध्यान देना होगा।Randeep Guleria ने कहा कि जैसा कि हम अब कोरोना की तीसरी लहर और delta plus variant के लिए तैयार हैं, तो ऐसे में ये देखना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें आगे बढ़ना होगा और ये देखना होगा कि हम कैसे अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को और मजबूत कर सकते हैं।

#Coronavirus #AIIMS #RandeepGuleria

Videos similaires